
उत्तराखंड राज्य बनने के 23 साल हो गए परन्तु राज्य के मूल निवासियों को कोई लाभ नहीं मिल पाया है


उत्तराखान (देहरादून) बुधवार, 09 अगस्त 2023
आज़ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने भू – कानून,मूल निवास 1950 और धारा 171लागू करने की मांगो को लेकर बड़ी संख्या में मुख्य्मंत्री आवास तक मार्च किया।
उत्तराखंड राज्य बनने के 23 साल हो गए परन्तु राज्य के मूल निवासियों को कोई लाभ नहीं मिल पाया है , हमारे मूल निवासियों को नुकसान ही हुआ है। जल, जंगल और जमीन में बाहरी लोगों का कब्जा होता जा रहा है। सरकारी नौकरी में भी उत्तराखंड का मूल निवासी पीछे रह जाता है। पहाड़ी जिलों में बाहरी अतिक्रमण से अपराधिक गरिविधियां बड़ी हैं।
इन्ही सभी समस्याओं को देखते हुए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने आवाज उठाई है कि उत्तराखंड राज्य में भू – कानून,मूल निवास 1950 और धारा 171 लागू होना चाहिए।
आज के इस कार्यक्रम में मातृ शक्ति, युवा शक्ति भुनेश्वरी नेगी सुलोचना भट्ट राकेश शर्मा विजेंद्र वीरेंद्र गोसाई गोविंद गोसाई राजेंद्र उनियाल राकेश कुमार भट्ट राजेश शर्मा विनोद अस्वाल जगमोहन रावत कलम सिंह सुरेंद्र नेगी सावित्री देवी विमला देवी पावेल व अन्य क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।