Breaking News
Digiqole ad

प्रोत्साहन राशि न मिलने से गुस्साई आशाएं हड़ताल पर गईं, किया प्रदर्शन

 प्रोत्साहन राशि न मिलने से गुस्साई आशाएं हड़ताल पर गईं, किया प्रदर्शन
Digiqole ad

प्रोत्साहन राशि न मिलने से गुस्साई आशाएं हड़ताल पर गईं, किया प्रदर्शन

 

उत्तरकाशी, कोविड सर्वे के बदले एक-एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि न मिलने से गुस्साई आशा कार्यकर्ता हड़ताल पर चली गई हैं। उन्होंने प्रोत्साहन राशि के बदले मासिक मानदेय देने समेत सात सूत्री मांगों को लेकर आजाद मैदान में प्रदर्शन किया। उधर, बड़कोट तहसील मुख्यालय में ढोल-दमाऊं के साथ जुलूस निकाला।

शुक्रवार को आशा कार्यकर्ता यूनियन उत्तरकाशी के आह्वान पर बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता आजाद मैदान के रामलीला मंच पर एकजुट हुईं। यहां उन्होंने उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर धरना दिया। यूनियन की जिलाध्यक्ष सरिता जोशी ने कहा कि कोरोना महामारी में आशाओं ने जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाई। सरकार ने सर्वे के बदले एक-एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का वादा किया था लेकिन अब तक उन्हें यह राशि नहीं मिल पाई है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन देने वालों में रेखा नौटियाल, रीना, बीना गुसाईं, रेशमा, अमृती रावत, अनिता नेगी, रंजीता डोगरा, उषा पैन्यूली, शर्मिला, भागेश्वरी, सूरमा पोखरियाल, चंद्रकला, कृष्णा शामिल थीं।

Rakesh Kumar Bhatt

http://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!