Breaking News

जीएसटी सर्वे के विरोध में किया प्रदर्शन

 

ऋषिकेश, शहर के व्यापारियों ने बाजार में जीएसटी सर्वे का विरोध करते हुए गुरुवार को तहसील में प्रदर्शन किया। इस दौरान एक स्वर में व्यापारियों ने जीएसटी संग्रह बढ़ाने के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करने की मांग उठाई। चेताया कि जल्द राहत नहीं मिली तो व्यापारी बाजार बंदी जैसे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

गुरुवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र के नेतृत्व में शहर के व्यापारी तहसील कार्यालय पहुंचे और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर जीएसटी सर्वे करने के विरोध में प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दीपचंद धीमान को सौंपा। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से जीएसटी संग्रह बढ़ाने के नाम पर उत्पीड़न को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि व्यापारी वर्ग सरकार का हर कदम पर साथ देता आया है। लेकिन आज टैक्स संग्रह बढ़ाने के लिए व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। आक्रोशित व्यापारियों ने कहा कि टैक्स में हेराफेरी करने वाली फर्म को विभाग नोटिस जारी करने के बजाय बाजार में व्यापारियों को प्रताड़ित कर रहे हैं। इसका संगठन पुरजोर विरोध करेगा। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी किसी भी सूरत में इस प्रकार से छापामारी करने आए अधिकारियों को बाजार में प्रवेश नहीं करने देंगे। जोर जबरदस्ती करने पर व्यापारी सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!