Breaking News
Digiqole ad

सड़क हादसे में घायल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गड़कोटी का उपचार के दौरान निधन हुआ

 सड़क हादसे में घायल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गड़कोटी का उपचार के दौरान निधन हुआ
Digiqole ad

टनकपुर। टनकपुर-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग में हुए हादसे में घायल हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जगदीश चंद्र गड़कोटी का उपचार के दौरान निधन हो गया है। गत रविवार को ज्ञानखेड़ा निवासी जगदीश गड़कोटी स्कूटी में सवार होकर बनबसा से टनकपुर आ रहे थे। ग्राम सभा बिचई के समीप स्कूटी रपटने से वे गंभीर रूप घायल हो गए। मौके पर से गुजर रहे मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार दत्त बृजवाल घायल को एंबुलेंस 108 के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

ज्ञानखेड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमबाग में अनुसेवक के पद पर कार्यरत जगदीश चंद्र गड़कोटी का कल देर शाम उपचार के दौरान निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही समूचे क्षेत्र एवं शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव गड़कोट चम्पावत में किया जाएगा। वह अपने पीछे अपनी वृद्ध मां, पत्नी समेत अपने पुत्र तथा 3 पुत्री को छोड़ गए हैं। प्रभारी प्रधानाध्यापिका कल्पना आर्य ने बताया कि अनुसेवक जगदीश चन्द्र गड़कोटी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए विधालय में अवकाश घोषित किया गया है। जगदीश गड़कोटी के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी, पूर्व विधायक हैमेश खर्कवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीप पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन रावत, धर्मानंद पांडेय, पूरन मेहरा, रोहिताश अग्रवाल आदि लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

Rakesh Kumar Bhatt

http://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!