Breaking News
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु गठित की गई टीमों से प्रतिदिन चलाए गए अभियान की वार्डवार समीक्षा की।मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिला सूचना अधिकारी के नेतृत्व में  टीम द्वारा लार्वा पाये जाने पर सम्बन्धित दुकान एवं भवन स्वामियों का चालान किया गया।ट्रांसपोर्टर्स की समस्याओं को लेकर एसएसपी से मिले भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, नो एंट्री में छूट की मांग उठाईसमान नागरिक संहिता विशेषज्ञ समिति का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ा गया, चार माह विस्तार के आदेश जारी
Digiqole ad

फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव बने अनिल वर्मा

 फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव बने अनिल वर्मा
Digiqole ad

फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव बने अनिल वर्मा

 

देहरादून, रक्तदान के क्षेत्र में राष्ट्र की सबसे अग्रणी संस्था फेडरेशन ऑफ ब्लड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया एवं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में दार्जिलिंग में दो‌ दिवसीय वेबिनार आयोजित किया गया।

सत्र के दूसरे दिन एफबीडीओआई की वार्षिक साधारण सभा में वर्ष 2023 तक नई गवर्निंग बॉडी के चुनाव भी हुए। चुनाव में देहरादून के अनिल वर्मा को फेडरेशन का राष्ट्रीय सचिव चुना गया। उल्लेखनिय है कि रक्तदान अभियान में राष्ट्रीय स्तर पर डॉ० कार्ल लैंडस्टीनर अवार्ड से सम्मानित अनिल वर्मा ने 138 बार रक्तदान करने के साथ ही रक्तदाता प्रेरक के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर अति विशिष्ट योगदान दिया है।

वेबीनार में देशभर के सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर स्वैच्छिक रक्तदान को सौ प्रतिशत करने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही संगठन को और गतिशील बनाने के लिए नई गवर्निंग बॉडी का गठन किया।

एफ० बी० डी० ओ० आई० के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एन० के० भाटिया ने अनिल वर्मा सहित समस्त कार्यकारिणी को बधाई दीं। सचिव चुने जाने के उपरांत वर्मा ने समस्त कार्यकारिणी का आभार व्यक्त करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान आंदोलन को और अधिक गतिशील बनाने का आश्वासन दिया।

Rakesh Kumar Bhatt

http://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!