Breaking News
Digiqole ad

नशे के इंजेक्शन के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

 नशे के इंजेक्शन के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
Digiqole ad

नशे के इंजेक्शन के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

 

रुद्रपुर,  कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से भारी मात्रा में इंजेक्शन के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने नशे के 265 इंजेक्शनों के साथ जितेन्द्र कुमार गंगवार (30) को गिरफ्तार किया है। कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि आरोपी मूल रूप से मंगदपुर थाना देवरानिया जिला बरेली का रहने वाला है और हाल में फूलसूंगा तीनपानी डाम थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर में रह रहा था। आरोपी युवक से एक बाइक भी बरामद की गई है, जो नशे की सप्लाई के लिए प्रयोग की जा रही थी। आरोपी एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहे किशन गंगवार के लिए काम करता है। हाल ही में पुलिस ने किशन गंगवार के मेडिकल स्टोर व घर में छापेमारी कर दो बैग नशीले इंजेक्शन बरामद किए थे। जिसके बाद से ही आरोपी किशन गंगवार फरार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि यूपी से बस में नशे के इंजेक्शन आ रहे हैं, जिसे एक शख्स लेकर आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने किच्छा बाईपास रोड से एफएसएल को जाने वाले मार्ग से आरोपी को गिरफ्तार किया।

Rakesh Kumar Bhatt

http://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!