Breaking News
Digiqole ad

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने परेडग्राउण्ड पंहुचकर तैयारियों का जायजा लिया

 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने परेडग्राउण्ड पंहुचकर  तैयारियों का जायजा लिया
Digiqole ad

देहरादून दिनांक 11 अगस्त 2023, (जि.सू.का),

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेडग्राउण्ड में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को भव्य एवं ऐतिहासिक स्वरूप देने हेतु ज़िलाधिकारी श्रीमती सोनिका स्वयं तैयारियों के प्रत्येक कार्यों की मॉनिटिरिंग कर रही है। जिसके परिपेक्ष्य में आज उन्होंने प्रातः काल एवं सायं को परेडग्राउण्ड पंहुचकर तैयारियों का जायजा लेते हुए कार्यों में जुटे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परेड अभ्यास का अवलोकन किया तथा सम्बन्धित अधिकारी को परेड के लिए बनाए गए पथ को सुन्दर स्वरूप देना सुनिश्चित करें। वहीं उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में दर्शक दीर्घा एवं गणमान्यों के लिए बनाए गई दीर्घा आदि की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए समुचित व्यवस्था बनाई जाए। उन्होंने मौके पर उपस्थित लोनिवि के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों में तेजी लाते हुए यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान अवर अभियन्ता लोनिवि उषा भण्डारी, पीटीआई पुलिस रविन्द्र कुमार, सहायक अभियन्ता के. के उनियाल, एवं सम्बन्धित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

http://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!