Breaking News

आपदा की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है। जिलाधिकारी द्वारा समस्त कार्यदाई संस्थाओं के उत्तरदाई अधिकारियों को निर्देशित किया है कि तत्काल अपने क्षेत्र अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर ले

 आपदा की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है। जिलाधिकारी द्वारा समस्त कार्यदाई संस्थाओं के उत्तरदाई अधिकारियों को निर्देशित किया है कि तत्काल अपने क्षेत्र अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर ले

देहरादून दिनांक 30 जून 2022, जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने आदेश जारी करते हुए अवगत कराया है कि स्मार्ट सिटी एवं विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं द्वारा सड़क, सीवर, नाली, बिजली की केबल, गैस पाइपलाइन आदि की खुदाई एवं विभागीय लापरवाही के कारण शहर के विभिन्न स्थानों/सड़कों पर जगह जगह गड्ढे बने हुए है जिन से जनमानस को नुकसान होने की संभावना बनी हुई है तथा वर्तमान में मानसून के दृष्टिगत किसी गंभीर दुर्घटना घटित होने की संभावना के कारण आपदा की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त कार्यदाई संस्थाओं के उत्तरदाई अधिकारियों को निर्देशित किया है कि तत्काल अपने क्षेत्र अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर ले और सड़क पर बने हुए गड्ढे, उलझे हुए तार, अव्यवस्थित निर्माण सामग्री आदि को ठीक प्रकार से व्यवस्थित कर लें जिससे आम जनमानस को दुर्घटना से बचाया जा सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों हेतु रखी सामग्री एवं खोदी गई सड़क आदि से यदि किसी को कोई नुकसान होता है तो संबंधित के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 में वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!