Breaking News
Digiqole ad

ब्लाॅक प्रमुख ने कंडाली गांव में युवाओं को बांटी क्रिकेट सामग्री 

 ब्लाॅक प्रमुख ने कंडाली गांव में युवाओं को बांटी क्रिकेट सामग्री 
Digiqole ad

ब्लाॅक प्रमुख ने कंडाली गांव में युवाओं को बांटी क्रिकेट सामग्री 

 

रुद्रप्रयाग,  ब्लाॅक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने विकासखंड जखोली की न्याय पंचायत कण्डाली की सात ग्राम पंचायतों में महिला मंगल दल को कीर्तन सामग्री व युवक मंगल दल को क्रिकेट किट वितरित किए हैं। इस अवसर पर प्रमुख ने युवाओं से ऊर्जावान बनकर गांवों के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान करने की अपील की, जिससे गांव का विकास युवा एवं महिलाओं की बेहतर सोच के साथ किया जा सके। शक्रवार को प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने न्याय पंचायत कण्डाली जैली, कुमड़ी, मुसाढुंग, तैला, मवाणगांव व चाका में प्रत्येक महिला मंगल दल को कीर्तन सामग्री व युवक मंगल दल को क्रिकेट किट वितरित किए। इस अवसर पर प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने प्रत्येक गांव में भ्रमण कर महिला एवं युवकों से ग्रामीण विकास मे सहयोग करने का आह्वान किया है। उन्होंने युवाओं एवं महिलाओं से ग्रामीण विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि गांव में युवा कोरोना सम्बंधी जागरूकता,सफाई अभियान सहित ब्लाक से संचालित कार्यक्रमों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें। इस अवसर पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी एमपी शुक्ला, ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी, कनिष्ठ उप प्रमुख कवीन्द्र सिंह सिंधवाल, क्षेपंस भ्यूंता अजय पुण्डीर, अंशुल जगवाण, धीरेन्द्र रावत, सेवानिवृत्त शिक्षक मंगनानन्द भट्ट, प्रवीण रावत, शूरवीर राणा, सुग्रीव नेगी, सुरेन्द्र चमोली, राजेंद्र पुरोहित, वीना गोस्वामी, राजवीर चैहान, प्रधान जैली राधा देवी, सुन्दरी देवी, पूजा देवी, वीना गोस्वामी आदि मौजूद थे।

Rakesh Kumar Bhatt

http://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!