Breaking News
Digiqole ad

अपील यादव पंचायत परिषद के जिला प्रवक्ता नियुक्त भाजपा डूबता हुआ जहाजः मनीष कुमार नागपाल

 अपील यादव पंचायत परिषद के जिला प्रवक्ता नियुक्त भाजपा डूबता हुआ जहाजः मनीष कुमार नागपाल
Digiqole ad

अपील यादव पंचायत परिषद के जिला प्रवक्ता नियुक्त भाजपा डूबता हुआ जहाजः मनीष कुमार नागपाल

 

देहरादून,  अखिल भारतीय पंचायत परिषद के संयोजक व पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार नागपाल ने हर्रावाला निवासी अपील यादव को पंचायत परिषद का जिला प्रवक्ता नियुक्त किया तथा उनसे आशा व्यक्त की कि वह कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे और कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे। राज्य में कांग्रेस पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष श्री हरीश रावत जी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगणेश गोदियाल जी के नेतृत्व में मजबूती के साथ कार्य कर रही है और 2022 में कांग्रेस की विजय पताका अवश्य फिर आएगी। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार ने कहा कि भाजपा एक डूबता हुआ जहाज है जिसने प्रदेश की जनता को साडे 4 साल तक छला और धोखा दिया। जनता की समस्याएं आज भी जैसे कि वैसी ही हैं चाहे वह स्वास्थ्य चाय शिक्षा हो चाहे रोजगार हो चाहे महिलाओं के संबंध में हो मजदूरों के संबंध में हो किसानों के संबंध में हो इन्होंने सबको गुमराह ही किया है आने वाला समय कांग्रेस का है और जनता इनकी सच्चाई समझ चुकी है आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इनको सत्ता विहीन करके सबक सिखाएगी। दइस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद मिश्रा, जिला प्रवक्ताअपील यादव गणेश ममगाईं, गुलाब सिंह, ओमवीर कुमार,जितेंद्र, सुशील कुमार, ऋषभ यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Rakesh Kumar Bhatt

http://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!