Breaking News
Digiqole ad

अनुष्का शर्मा नए हेयरकट मे

 अनुष्का शर्मा नए हेयरकट मे
Digiqole ad

अनुष्का शर्मा नए हेयरकट मे

अनुष्का शर्मा ने डिलीवरी के बाद झड़ते बालों की समस्यासे निजात पाने के लिए नया हेयरकट कराया है। उन्होंने अपने हेयरकट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं जिस पर सेलिब्रिटी से लेकर सितारों तक ने कमेंट किया है।

मजेदार है कमेंट

अनुष्का की तरह दिखने वालीं ग्रैमी नॉमिनेटेड गायिका जूलिया माइकल्स भी उनकी इन तस्वीरों पर कमेंट किए बिना नहीं रह पाईं। जूलिया ने अनुष्का की तस्वीरों पर कमेंट में लिखा- ‘हेयर ट्विंस’ यानी बालों से जुड़वा दिखने वाली। अनुष्का ने भी उन्हें तुरंत जवाब दिया- ‘हाहाहा, बिल्कुल नहीं।‘

हेयरस्टाइल से भी एक जैसी

जूलिया के बाल पहले लंबे और ब्लॉन्ड कलर के थे। उन्होंने कुछ समय पहले अपने बालों को ब्लैक करवाया है और नया हेयरकट भी लिया है। अब दोनों ही सेलिब्रिटी हेयरस्टाइल से भी एक जैसी दिखने लगी हैं।

झड़ते बालों से परेशान

अपने नए हेयरस्टाइल से अनुष्का काफी खुश हैं। उन्होंने लिखा- ‘जब बेबी पैदा होने के बाद हेयरफॉल की वजह से आप अच्छे हेयरकट की और ज्यादा तारीफ करने लगें।‘

एक्टिंग से ब्रेक

बता दें कि अनुष्का की पिछली फिल्म 2018 में आई ‘जीरो’ थी जिसमें उनके अलावा शाहरुख खान और कटरीना कैफ थे। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था। फिलहाल अनुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस में व्यस्त हैं। उनके प्रोडक्शन की फिल्म ‘बुलबुल’ और वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।

Rakesh Kumar Bhatt

http://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!