Breaking News

गोरखनाथ मंदिर पर आतंकी हमले में दोषी पाया गया अहमद मुर्तजा, कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

 गोरखनाथ मंदिर पर आतंकी हमले में दोषी पाया गया अहमद मुर्तजा, कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

सीएम योगी के शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीते बरस गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात दो सिपाहियों पर एक व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया था। अब इस मामले में एनआईए कोर्ट की तरफ से बड़ा फैसला सामने आया है। सुरक्षाकर्मियों पर हमले के सिलसिले में गिरफ्तार मुर्तजा अब्बासी को एनआईए की एक विशेष अदालत ने सोमवार को मौत की सजा सुनाई है। आरोपी ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में तैनात उत्तर प्रदेश प्रोविंशियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी के जवानों पर हमला किया था। केमिकल इंजीनियर मुर्तजा अब्बासी को कुछ देर पीछा करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

बता दें अप्रैल 2022 में मुर्तजा अब्बासी ने सुरक्षाकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था और इसके साथ ही वो ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे भी लगा रहा था। गोरखनाथ मंदिर पर जो जहां था बस छिपने की जगह ढूढ़ रहा था। इस घटना के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बाद में मुर्तजा अब्बासी का बड़ा कबूलनामा सामने आया था। उसने कहा था कि उसे ऐसा लगता है कि सीएए एनआरसी में मुसलमानों के साथ गलत हुआ। उसे ऐसा लगता था कि देश में मुसलमानों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा। इसलिए उसने नाराजगी के चलते ये बड़ा फैसला लिया कि वो यहां पर हमला करेगा। उसके बयानों से साफ दिख रहा है कि एक प्लान था और जिसका जिक्र उसने किया भी था।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!