Breaking News
Digiqole ad

कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

 कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
Digiqole ad

कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

देहरादून। कृषि कानूनों को तत्काल वापस लेने, एमएसपी पर कानून बनाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को भारत बंद किया। इस क्रम में उत्तराखंड के कई जिलों में बंद का असर दिखाई दिया। किसान संगठनों द्वारा यह बंद सोमवार सुबह 6 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक के लिए किया गया।

उत्तराखंड में भी किसानों के भारत बंद का असर सोमवार सुबह से ही दिखना शुरु हो गया था। राज्य के ऊधमसिंहनगर में भारत बंद और किसान व अन्य संगठनों के विरोध-प्रदर्शन का ज्यादा असर दिखाई दिया। वहीं इस बंद को लेकर पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर रहा। रुद्रपुर में भारत बंद को लेकर किसानों, व्यापार मंडल पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। वहीं इस दौरान किसान नेता साहब सिंह सेखो ने मांग पूरी न होने पर आत्मदाह की धमकी दी। प्रदर्शनकारियों ने बाजपुर में हाईवे पर वाहनों को रोक दिया है। जसपुर में जुलूस निकालकर बाजार बंद कराए गए। काशीपुर का मुख्य बाजार भी बंद रहा। काशीपुर में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला। यहां मुख्य मार्केट की अधिकांश दुकानें बंद रहीं। हल्द्वानी में भारत बंद सफल नजर नहीं आया। बाजार में अधिकतर दुकानें, फल-सब्जी मंडी खुली रहीं। हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया।

हरिद्वार में भारत बंद के समर्थन में जुलूस निकाला गया। इस दौरान पुलिस ने किसानों को ज्वालापुर से पहले एकड़ कला गांव में रोका। जिस पर किसान वहीं पर धरना करने लगे।

Rakesh Kumar Bhatt

http://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!