
27 जुलाई तक बढ़ाया कोविड कर्फ्यू

Coronavirus around blood cells

27 जुलाई तक बढ़ाया कोविड कर्फ्यू।
(अब 9 बजे तक खुलेंगे बाजार)
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार 19 जुलाई 2021
उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी कमी आ गई है। इसके साथ ही सक्रिय मामले भी काफी कम हो गए हैं। बावजूद इसके उत्तराखंड राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। प्रदेश में 27 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान राज्य सरकार ने बड़ी राहत भी दी है। क्योंकि अब मार्केट खुले रखने के समय को 7:00 बजे से बढ़ाकर 9:00 बजे तक कर दिया है। इसके साथ ही मैदानी जिलों से पर्वतीय जिलों में जाने के लिए अब आरटी-पीसीआर या एंटीजन टेस्ट की जरूरत को समाप्त कर दिया है।