Breaking News
Digiqole ad

160 लोगों को लगी कोविशील्ड वैक्सीन

 160 लोगों को लगी कोविशील्ड वैक्सीन
Digiqole ad

160 लोगों को लगी कोविशील्ड वैक्सीन

 

देहरादून,  गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा आढ़त बाजार, देहरादून के तत्वावधान में अयोजित कोविड -19 वैक्सीनेशन शिविर में 160 व्यक्तियों ने कोविशील्ड वैक्सीन की पहली एवं दूसरी डोज़ लगवाई।

गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा, आढ़त बाजार में प्रातरूअरदास के पश्चात वैक्सीनेशन का कार्य आरम्भ हुआ आज 18 $आयु एवं 45 $आयु वालों को 160 वैक्सीन लगाई गई स गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन एवं महासचिव स. गुलज़ार सिंह ने कहा कि शनिवार को भी प्रात 9.0 बजे से सांय 5.0 बजे तक वैक्सीनेशन होगा, उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले को मास्क लगा कर आना होगा तथा सोशल डिस्टेंस बना कर रखना अति आवश्यक है। सेवा सिंह मठारु ने बताया कि रविवार को वैक्सीनेशन राखी होने के कारण नहीं लगेगी। शिविर में सहयोग करने वालों में प्रधान गुरबख्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, चरणजीत सिंह चन्नी, अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, मनजीत सिंह, एम डी, सी एम आई, डॉ. महेश कुड़ियाल, राजिंदर सिंह राजा, रविन्दर सिंह आनन्द, गगनदीप सिंह, नीतू, सुभाषनी, रणवीर कौर, अवनीत कौर, गजेंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, बचन सिंह आदि शामिल है।

Rakesh Kumar Bhatt

http://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!