Breaking News
Digiqole ad

हरिद्वार में दिनदहाड़े हुई 14.50 लाख की लूट

 हरिद्वार में दिनदहाड़े हुई 14.50 लाख की लूट
Digiqole ad

एटीएम में रुपये डालने जा रहे कर्मचारियों से लूटी गई रकम

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मनी ट्रांसफर कंपनी के कर्मचारियों सेबाइक सवार बदमाशों ने 14.50 लाख रुपए लूट लिए। इस लूट के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। हालांकि अभी तक बदमाशों को बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है।
जानकारी के मुताबिक शिवालिक नगर में बृजेश नारायण गोयल की गोयल मनी ट्रांसफर एंड कंपनी का कार्यालय है। वह करीब आठ प्राइवेट बैंकों की एटीएम मशीनों में पैसे डालने का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह ज्वालापुर तहसील के पास गोयल मनी ट्रांसफर एंड कंपनी के दो कर्मचारी गौरव मित्तल और राहुल त्यागी बंधन बैंक के एटीएम में 14.50 लाख डालने के लिए जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक जैसे ही बाइक सवार दोनों कर्मचारी भेल सेक्टर-2 में गुरुगुद्वारे के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों में एक बदमाश ने बाइक चला रहे कर्मचारी के मुंह पर मुक्का मारा और नोटों से भरा बैग छीन लिया।

गौरव मित्तल और राहुल त्यागी ने बाइक का पीछा भी किया है, लेकिन चौक के पास पहुंचकर बदमाश आंखों से ओझल हो गए। सूचना मिलते ही सीओ ट्रैफिक राकेश रावत, रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा आदि मौके पर पहुंचे। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस कर्मचारियों से भी पूछताछ करने में जुटी हुई है। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

Rakesh Kumar Bhatt

http://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!